अब कल से 30 मिनट पहले ही तत्काल टिकट बुक होगा, आधार OTP का नियम लागू Railway Aadhar OTP Ticket

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Railway Aadhar OTP Ticket: अब कल से 30 मिनट पहले ही तत्काल टिकट बुक होगा, आधार OTP का नियम लागू

भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग में अब बड़ा बदलाव कर दिया है अब तत्काल टिकट बुकिंग आधार OTP से प्रमाणित होकर होगा, यह जो नियम है 15 जुलाई 2025 से लागू होने जा रहा है।

इसके अलावा अब आप जब तत्काल टिकट बुकिंग करेंगे तो आपको यात्री का आधार कार्ड नंबर डालकर और OTP को वेरीफाई करना होगा, इस नियम का मुख्य उद्देश्य दलालों और फर्जी तत्काल टिकट बुकिंग पर रोक लगाना है। अगर आप भी तत्काल टिकट करते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, वरना आपको तत्काल टिकट करने में कई समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

अब 30 मिनट पहले ही तत्काल टिकट बुकिंग होगा

तत्काल टिकट को लेकर रेलवे के पास कई शिकायत दर्ज हुई थी जिसको लेकर अब IRTC ने एक बड़ा फैसला ले लिया है पहले दलाल और फर्जी एजेंट सॉफ्वेयर या टूल के जरिए कई फेक टिकटी की बुकिंग कर देते थे, जिससे आम जनता को टिकट मिलना मुश्किल हो गया था। इस नए नियम का मकसद यह कि फर्जी तत्काल टिकट बुकिंग पर रोक लगाई जाए है और भारत में सभी आम नागरिकों को तत्काल टिकट बुकिंग का लाभ दिया जाए।

अब जिसका आधार कार्ड वेरीफाई होगा सिर्फ वही तत्काल टिकट कर पाएगा, जिसका आधार कार्ड से नंबर लिंक है सिर्फ उनका ही तत्काल टिकट बुकिंग होगा। अब आप तत्काल टिकट बुकिंग होने के 30 मिनट पहले ही अपना टिकट बुक कर सकते है और एजेंट 30 मिनट पहले टिकट बुक करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।Railway Aadhar OTP Ticket

यह सिस्टम कैसे काम करेगा, जाने

अगर आप IRCTC वेबसाइट या ऐप से तत्काल टिकट की बुकिंग कर रहे है तो आपको सबसे पहले आपको अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करना होगा।

फिर जैसे ही आप तत्काल टिकट करेंगे तो आपको अपना आधार कार्ड को वेरीफाई ओटीपी के माध्यम से करना होगा। अगर आप ओटीपी वेरीफाई नहीं करते है तो आपका टिकट बुकिंग नहीं होगा और रेलवे काउंटर पर भी आपको अपना आधार कार्ड वेरीफाई ओटीपी के जरिए करना होगा वरना आपको तत्काल टिकट नहीं मिलेगा।Railway Aadhar OTP Ticket

बिना आधार कार्ड वाले लोग क्या करे?

भारतीय रेलवे अब कल से नया नियम लागू करने जा रही है जिसका असर फर्जी तत्काल टिकट बुकिंग करने वालों पर पड़ने वाला है तो आपको बता दे जिन लोगों के आधार कार्ड नहीं बने है तो वह तत्काल टिकट बुकिंग करने में समस्या हो सकती है। तो आपको अपना आधार कार्ड जरूर बनावा लेना चाहिए क्योंकि आधार कार्ड एक सरकारी दस्तावेज है जो हर जगह आपके काम आने वाला है।Railway Aadhar OTP Ticket

किन लोगों को तत्काल टिकट मिलेगा, जाने

  • जिन लोगों का आधार कार्ड उनकी IRCTC id से लिंक होगा सिर्फ वहां 15 जुलाई 2025 से अपना तत्काल टिकट बुकिंग कर सकते है।
  • जिन लोगों की आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक तो वह तत्काल टिकट बुकिंग कर सकते है।
  • जिन लोगों का अकाउंड IRCTC के द्वारा बंद कर दिया गया है वह अपना कौन सा भी टिकट बुकिंग नहीं कर सकते है।
  • तत्काल टिकट बुकिंग समय होने के 30 मिनट पहले से आम नागरिक अपना टिकट बुक कर सकते है।Railway Aadhar OTP Ticket

16 July 2025 Tatkal Ticket Booking Timing

1AC तत्काल टिकट समय9: 30 AM
2AC, 3AC तत्काल टिकट समय9: 30 AM
3E तत्काल टिकट समय9: 30 AM
SL तत्काल टिकट समय10:30 AM

Railway Aadhar OTP Ticket

Telegram GroupClick here
WhatsApp GroupClick here
Home PageClick here

Leave a Comment