MP Bijli Vibagh Bharti News 2025: मध्य प्रदेश के हजारों नौजवानों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड इंदौर ने वर्ग तीन और चार के लिए मार्च में आयोजित परीक्षा के संशोधित नतीजे घोषित कर दिए हैं संशोधित इसलिए क्योंकि कुल 2573 पदों के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट पहले भी आ चुका था, बीते बुधवार को सरकारी भर्तियों में सफलताओं का पिछला ट्रैक रिकॉर्ड इस बार भी बरकरार रहा इस बार भी रिजल्ट में बड़ी गफलत हुई और रिजल्ट जारी होते ही आपत्तियां आने लगी सवाल उठने लगे.MP Bijli Vibagh Bharti News 2025
असिस्टेंट ग्रेड 3 की मेरिट लिस्ट को लेकर सबसे ज्यादा आपत्तियां थी
मध्यप्रदेश बिजली विभाग भर्ती में खास तौर पर असिस्टेंट ग्रेड 3 की मेरिट लिस्ट को लेकर सबसे ज्यादा आपत्तियां थी आरोप लग रहे थे, कि लिस्ट में 20 मार्च को परीक्षा देने वाले कई उम्मीदवारों के अंक नहीं जोड़े गए हैं, तब बिजली कंपनी ने रिजल्ट रोक लिया और आपत्तियों की जांच पड़ताल कराकर शुक्रवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे संशोधित रिजल्ट जारी किया, जिसकी जानकारी हम आपको दे रहे हैं रिवाइज रिजल्ट में कई उम्मीदवारों के नाम अब जोड़ दिए गए हैं।
87% फीसदी कैटेगरी के रिजल्ट ही जारी किए है?
सबसे बड़ी बात यह है कि फिलहाल 87% फीसदी कैटेगरी के रिजल्ट ही आए हैं जबकि 13% फीसदी कैटेगरी के रिजल्ट रोक ले रहे हैं खास बात यह भी है कि कंपनी ने कटऑफ लिस्ट भी जारी कर दी है, जिसकी बड़ी मांग हो रही थी लेकिन अंक सूची अभी नहीं आई है अब आपको कैटेगरी वाइज पदों की संख्या और रिजल्ट की जानकारी देते हैं कई उम्मीदवारों के नाम अब जो रिजल्ट आए हैं उसमें जुड़ गए हैं।
ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड 3 के कुल 813 पदों में से 87 फीसदी कैटेगरी के 717 पद हैं और तेरह फीसदी पद होल्ड पर हैं और कुल 717 पदों में से फिलहाल 545 पदों की मैरिट लिस्ट जारी की गई है बाकी पदों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है.MP Bijli Vibagh Bharti News 2025
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कैंडिडेट्स के नंबर कंपनी जोड़ना भूल गई
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 20 मार्च 2025 की शिफ्ट में पेपर देने वाले कैंडिडेट्स के नंबर कंपनी जोड़ना भूल गई थी, जिसमें से रिवाइज रिजल्ट 20 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन हुआ है, हालांकि आपत्तियों का सिलसिला अभी थमा नहीं है उम्मीदवारों की शिकायत बरकरार है। कंपनी ने अभी भी 87 फीसदी कोटे के सभी 717 पदों की मैरिट लिस्ट जारी नहीं की है हालांकि अच्छी बात यह है कि कंपनी ने हर वर्ग के लिए कटऑफ जारी करने की मांग जरूर पूरी कर दी है लेकिन जैसा आपको बताया अभी अंक सूची जारी नहीं हुई है।MP Bijli Vibagh Bharti News 2025
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड 3 Cut Off 2025
सबसे ज्यादा डिमांड में रहे ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड 3 के पदों में अनारक्षित पुरुष वर्ग के लिए कट ऑफ 83.77 फीसदी, अनारक्षित महिला के लिए 80.34 फीसदी और ओबीसी पुरुष के लिए 82.08 फीसदी, ओबीसी महिला के लिए 89.24 फीसदी और ST पुरुष के लिए 71.09 फीसदी, ST महिला के लिए 67.20 फीसदी और SC पुरुष के लिए 70.86 फीसदी, SC महिला के लिए 71.58 फीसदी और EWS पुरुष के लिए 82.79 और EWS महिला के लिए कटऑफ 70.62 फीसदी रहा है।
मध्यप्रदेश बिजली विभाग भर्ती के लिए मैरिट लिस्ट कब आएगी?
एक बार फिर आपको बता देता हूं कि अभी सिर्फ कटऑफ आए हैं अंक सूची नहीं आई है, ना ही मेरिट के टॉपर्स का पता चल पाया है कंपनी ने बस रोल नंबर के क्रम में ही मैरिट लिस्ट जारी की है यानी मैरिट क्रम में जिसका रोल नंबर पहले है उसे सिलेक्शन लिस्ट में पहले स्थान दिया गया है मतलब ये लिस्ट प्राप्त अंको के आधार पर नहीं बनी है रोल नंबर के क्रम के आधार पर बनी है, अंकसूची आने के बाद साफ हो पाएगी।MP Bijli Vibagh Bharti News 2025
आपको रिजल्ट को लेकर उठ रहे सवालों की वजह बताते हैं और क्या सवाल उठ रहे थे वह भी आपको बताते हैं। सबसे ज्यादा आपत्तियां बीस मार्च को हुई परीक्षा को लेकर लगी थी, ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड 3 और स्टोर असिस्टेंट समेत बाकी पदों के लिए कई उम्मीदवारों ने एक साथ फॉर्म भरा था, जब एडमिट कार्ड जारी हुए तो कहा गया कि दोनों फोर्स के लिए एक ही पेपर होगा और इसी के नंबर दोनों पोस्ट की सूची में रखे जाएंगे, लेकिन रिजल्ट में यह ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड 3 की सूची में नहीं रखेगा यानी इसमें बीस मार्च को पेपर देने वाले उम्मीदवारों का चयन नहीं हुआ, जिस वजह से रिजल्ट पर सवाल उठने लगे साथ ही उम्मीदवारों की यह आपत्तियां भी थी कि नाही ही कटऑफ जारी हुए हैं न ही कैटेगरी वाइज रिजल्ट जारी किए गए।MP Bijli Vibagh Bharti News 2025
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी विभाग पर गंभीर आरोप लगाए MP Bijli Vibagh Bharti News 2025
इस मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी विभाग पर गंभीर आरोप लगाए थे उन्होंने रिजल्ट को विजली विभाग में भ्रष्टाचार का नया अध्याय करार दिया उमंग ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “मध्यप्रदेश की तीनों बिजली कंपनियों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 2573 पदों के लिए परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया, लेकिन कुछ ही घंटों में उसे एमपी ऑनलाइन और बिजली कंपनियों की वेबसाइट से हटा दिया गया यह कोई तकनीकी त्रुटि नहीं बल्कि सरकार की नीयत में खोट का जीता जागता सबूत है 70-80 नंबर लाने वाले SC- ST और जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थी बाहर हो गए, फिर चयनित कौन हुआ मेरिट लिस्ट कहां है कट ऑफ लिस्ट क्यों जारी नहीं की गई“MP Bijli Vibagh Bharti News 2025
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram group | Click Here |
ऑफशियल वेबसाइट | Click Here |

नमस्कार दोस्तो हमारी वेबसाइट (boardtak.in) पर सभी राज्यों की बोर्ड एग्जाम से संबंधित जानकारी दी जाती है। हमारे द्वारा दी गई जानकारी में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर हमारी कोई जिम्मेदारी नही होगी। यह वेबसाइट सिर्फ बोर्ड एग्जाम से संबंधित है।