MP PNST Counselling Date Update: (जरूरी सूचना) काउंसलिंग प्रकिया इस दिन शुरू, देखे पूरी सटीक जानकारी
मध्य प्रदेश प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (MP PNST) 2025 की काउंसलिंग को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्सुकता है। इस साल के परिणाम 25 जुलाई को जारी कर दिए गए थे, लेकिन अब तक काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। आइए जानते हैं काउंसलिंग की संभावित तारीख, कॉलेजों की संख्या, सीटों का वितरण, कटऑफ रैंक, तथा और दस्तावेज़ों की सूची आपको इस लेख के माध्यम से मिलने वाली है। MP PNST Counselling Date Update
छात्र काउंसलिंग में देरी का कारण, जाने
MP में नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता को लेकर सवाल उठ खड़े हुए हैं। राज्य में करीब 403 नर्सिंग कॉलेज हैं जिनमें से कई को अब तक मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल से मान्यता नहीं मिली है। इसी वजह से काउंसलिंग प्रक्रिया में देरी हो रही है। चेयरमैन मनोज सरयाम के अनुसार, सभी कॉलेजों को जल्द मान्यता मिल जाएगी, जिससे विद्यार्थियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।
काउंसलिंग के लिए कॉलेजों की संख्या और प्रकार
मध्य प्रदेश में कुल 403 नर्सिंग कॉलेज संचालित हैं। इनमें से 24 गवर्नमेंट कॉलेज हैं जिसमें से 6 DME कॉलेज (शिक्षा विभाग) और 18 DHS कॉलेज (स्वास्थ्य विभाग) बचे हुए लगभग 380 कॉलेज प्राइवेट हैं। MP PNST Counselling Date Update
काउंसलिंग के लिए सीटों का वितरण
गवर्नमेंट कॉलेजों में लगभग 1800 सीटें उपलब्ध हैं।प्राइवेट कॉलेजों में सीटों का अभी आधिकारिक आंकलन नहीं हुआ है, परंतु इनमें भी बड़ी संख्या में सीटें उपलब्ध होंगी।
MP PNST Counselling कटऑफ 2025
- सामान्य वर्ग (General): 2000–3000 रैंक तक के छात्रों को गवर्नमेंट कॉलेज चॉइस फिलिंग जरूर करें।
- ओबीसी वर्ग: 4000 रैंक तक
- ईडब्ल्यूएस: 5000 रैंक तक
- एससी वर्ग: 7000 रैंक तक
- एसटी वर्ग: 10,000 रैंक तक गवर्नमेंट कॉलेज के लिए चॉइस फिलिंग करें।
अगर रैंक गवर्नमेंट कॉलेज के लिए पर्याप्त नहीं है, तो प्राइवेट कॉलेज भी विकल्प में रखें। प्राइवेट कॉलेजों में छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) का लाभ भी मिलता है, जिससे फीस का बोझ कम होता है। MP PNST Counselling Date Update
MP PNST Counselling डॉक्यूमेंट्स 2025
जरूरी डॉक्यूमेंट्स:10वीं और 12वीं की मार्कशीट, PNST प्रवेश पत्र और परिणाम, जाति, निवास, एवं आय प्रमाण पत्र फोटो और अन्य व्यक्तिगत पहचान पत्र।
MP PNST Counselling Date Update 2025
MP PNST काउंसलिंग प्रक्रिया और डेट, इंडियन नेशनल नर्सिंग काउंसिल ने काउंसलिंग हेतु 30 सितंबर अंतिम तिथि तय की है। यदि मान्यता की प्रक्रिया पूरी होने में समय लगता है, तो यह तिथि बढ़ाकर 15 अक्टूबर तक की जा सकती है। उम्मीद की जा रही है कि 25 सितंबर के आसपास काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो जाएगा।काउंसलिंग एक ही राउंड में कराई जा सकती है ताकि छात्रों का समय बच सके।
MP PNST Counselling Kab Hogi 2025
MP PNST 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। 30 सितंबर तक कॉलेज इंस्पेक्शन की फाइनल लिस्ट जारी होकर DME से नोटिस आ जाएगा। हर वर्ग के छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें और काउंसलिंग पोर्टल पर अपडेट्स नियमित रूप से चेक करें। MP PNST Counselling Date Update
Telegram Group | Click here |
WhatsApp Group | Click here |
PNST Counselling | Click here |

नमस्कार दोस्तो हमारी वेबसाइट (boardtak.in) पर सभी राज्यों की बोर्ड एग्जाम से संबंधित जानकारी दी जाती है। हमारे द्वारा दी गई जानकारी में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर हमारी कोई जिम्मेदारी नही होगी। यह वेबसाइट सिर्फ बोर्ड एग्जाम से संबंधित है।